भिवानी की अनूप मर्डर मिस्ट्री को लेकर अब संघर्ष समिति सीबीआई टीम से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेगी और मामले से जुड़े अहम पहलुओं के बारे में सीबीआई को बताया जाएगा। इस मामले को लेकर संघर्ष समिति की एक अहम पंचायत चौदह अप्रैल को भिवानी में होगी। इसमें सीबीआई टीम से की जाने वाली मुलाकात का खाका भी तैयार किया जाएगा। आपको बता दें कि भिवानी जिले के हालुवास गांव का का अनूप 10 जनवरी 2011 को घर से लापता हो गया था। अनूप का शव 26 जनवरी 2011 को लाडावास गांव के पास खेतों में मिला था। कई जांच एजेंसियां मामले की जांच कर चुकी हैं… और अब मामला सीबीआई के हाथ में है।