झज्जर में हज़ारों गेस्ट टीचर्स ने दूसरे दिन भी ज़ोरदार प्रदर्शन किया। गेस्ट टीचर्स ने प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ शहरभर में नारेबाज़ी की और शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल को ज्ञापन सौंपा। मौक़े पर मौजूद प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष फूलचंद मुलाना ने भी टीचर्स की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया।  अतिथि अध्यापक सेक्टर छह से नारेबाज़ी करते हुए शिक्षा मंत्री के आवास तक पहुंचे और धरना दिया। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल को ज्ञापन सौंपने के बाद अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरूण मलिक ने कहा कि अगर एक महीने के भीतर उनकी समस्या का हल नहीं किया गया तो वे सांसदों के निवास पर प्रदर्शन करेंगे। सरकारी स्कूलों में बच्चों का भविष्य बनाने वाले ये गेस्ट टीचर्स अब ख़ुद अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं। पिछले कई साल से प्रदर्शन कर रहे इन गेस्ट टीचर्स को आश्वासनों के अलावा अब तक कुछ हासिल नहीं हुआ है।

 


 

By admin