हरियाणा में डीएलएफ लैंड डील को लेकर रॉबर्ट वाड्रा मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं। दरअसल, कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ने हरियाणा में किए गए उनके कुछ जमीन सौदों पर सवाल उठाए हैं। सीएजी के मुताबिक, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उन्हें कानून तोड़ने का मौका दिया, जिससे वाड्रा ने करीब 44 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया। इसके अलावा, राज्य सरकार ने वाड्रा की तरफ से डीएलएफ यूनिवर्सल को जमीन बेचकर तुंरत कमाए गए मुनाफे की रिकवरी पर भी जोर नहीं दिया
रिपोर्टर से बदसलूकी पर मचा बवाल
शनिवार को दिल्ली के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में वाड्रा के मीडिया पर भड़क जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले पर कांग्रेस और अन्य राजनैतिक दलों में क्रिया और प्रतिक्रिया का दौर शुरु हो गया है। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने जहां इस पूरे मामले को पूर्व नियोजित बताया हैं। वहीं बीजेपी वाड्रा की ओर से की गई इस प्रतिक्रिया को भुनाने में लगी है।
बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वाड्रा मामले पर कहाकि कानून अपना काम करेगा। तो वहीं कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने राबर्ट वाड्रा की ओर से पत्रकार से की गई बदसलूकी पर प्रतिक्रया देते हुए कहा पत्रकार सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहा था।