टोहानाः मुख्यमंत्री द्वारा प़त्र मिलने पर स्वाास्थ्य विभाग की टीम फूड इस्ंपेक्टर के साथ छापेमारी करने के लिए टोहाना की कई दुकानों पर गई। टीम ने शहरभर में कई दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए।
इस  छापेमारी के दौरान विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन भी मौजूद था। एसएमओ के साथ विभाग की टीम में डॉ. कुणाल, सोनू, सहित अन्य भी मौजूद रहे।
एसएमओ डॉ. सतीष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से उनके पास और फूड इंस्पेक्टर महाबीर सिंह के पास कुछ नामों के साथ पत्र आया था। मगर दुकान पर पंहुचे तो दुकानदार भाग चुके थे। कुछ दुकानों से घी, सोस के सैंपल लिए हैं और रंग से बनी मिठाईयां नहीं बेचने की चेतावनी भी दी है।

By admin