फरीदाबाद की कृष्णा कॉलोनी को खाली करवाने के लिए रेलवे विभाग ने 500 परिवारों को नोटिस भेजे हैं। नोटिस के मुताबिक अगर लोगों ने कॉलोनी को खाली नही किया तो विभाग की तरफ से घरों को खाली करवाया जाएगा।

कृष्णा कॉलोनी से ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने झाड़ू लगाकर स्वच्छ हरियाणा की शुरूआत की थी। अब इस कॉलोनी के लोगों को अपने आशियाने छिन जाने का डर है। दरअसल रेलवे विभाग की तरफ से कॉलोनी के 500 घरों में नोटिस भेजकर कॉलोनी खाली करने को कहा गया है।

लेकिन जिन लोगों को नोटिस थमाए गए हैं उनकी यही मांग है कि उनके रहने के लिए विभाग किसी दूसरी जगह पर इंतजाम करें वरना अपनी मांग को उठाने के लिए चंडीगढ़ या दिल्ली का रूख करेंगे लेकिन मकान किसी भी कीमत पर खाली नही करेंगे। वहीं नोटिस के मुताबिक 14 नवंबर तक घर खाली करने के आदेश हैं।

By admin