हांसीः भिवानी रोड पर देर एक प्राईवेट बस के नीचे आने से 22 साल के एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम राकेश थो जो हिसार के बालसमन्द गांव रहने वाला था। राकेश पूजा अर्चना के लिए हांसी से पुर गांव की तरफ जा रहा था।
जांच अधिकारी के मुताबिक राकेश ने जैसे ही बस से नीचे उतरने की कोशिश की तभी बस के टायर के नीचे आ गया। इस घटना के बाद बस चालक बस को मौके पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल बवानी खेड़ा पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।