यमुनानगरः रविवार को दो अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसों ने दो युवकों की जान ले ली। पहला हादसा यमुनानगर के पासरा फाटक के पास हुआ। यहां एक अशोक अपने दोस्तों के साथ बाईक पर सवार होकर खेतों में जा रहा था। पासरा फाटक के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से अशोक की मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में अशोक की मौके पर मौत हो गई और उसके दो दोस्तों को घायल अवस्था में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

दूसरा हादसा दामला गांव के पास हुआ। सचिन नामक युवक और उसका दोस्त काम से छुटटी कर अपने घर जा रहे थे तो सामने से आ रहे आवरलोडिड ट्रक ने बाईक को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से मौके पर ही 18 वर्षीय सचिन की मौत हो गई।

By admin