अंबाला में निजी स्कूल संचालकों और अभिभावकों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं शक्षा विभाग इस स्थिति को संभालने में नाकाम नजर आ रहा है। वहीं कैंट के एसडी विद्या स्कूल प्रशासन ने फीस में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने से साफ इंकार कर दिया है। स्कूल के इस तानाशाही रवैये के खिलाफ अभिभावकों ने एक बार फिर हंगामा किया है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन को फीस कम करनी ही होगी जिसके जवाब में स्कूल प्रशासान ने स्कूल को बंद करने की धमकी दी है।