बहादुरगढ़ में जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे। सेक्टर नौ के हुडा दफ़्तर के सामने कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने मांगें जल्द पूरी ना होने पर एस.सी. कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें डीसी रेट पर वेतन नहीं जा रहा और ना ही तनख्वाह मिल रही है। पक्के कर्मचारियों ने भी एक्सइएन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।