गोहाना में किसानों ने खाद न मिलने से नाराज होकर पुरानी अनाज मंडी स्थित सोसाइटी में ताला जड़ दिया। प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।किसानों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से वो खाद के लिए सोसायटी के लिए चक्कर काट रहे हैं। लेकिन अब तक उन्हें खाद नहीं मिला है। जिससे परेशान होकर किसानों ने सोसायटी पर ताला जड़ दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुस्साए किसानों को शांत करवाने की कोशिश की। लेकिन नाराज किसानो ने अपना प्रदर्शन जारी रखा।