करनालः कंबोपुरा के पूर्व सरपंच मौत मामले में पंचकूला में सीबीआई की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट में मुख्य आरोपी ओपी जैन, जिले राम शर्मा और राजेंद्र शर्मा पेश हुए। इसके अलावा कोर्ट में दो लोगों की गवाही भी हुई। कोर्ट की मामले की अगली सनवाई के लिए 24 फरवरी का वक्त मुकरर्र किया है।

By admin