मेवात के घासेडा गांव के एक युवक की रीठेडा गांव के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस घटना से गुस्साए घासेडा गांव के लोगों ने नूंह-गुड़गांव रोड पर शव को रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे गई और जाम खुलवाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। आपको बता दें कि मृतक रमजान पानी के टैंक्करों को गांव में सप्लाई करने का काम करता था…लेकिन बुधवार को जब वह रीठेडा गांव के पास से गुजर रहा था…तभी उसके टैंकर के चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई…इससे गुस्साए रीठेला गांव के ग्रामीणों ने रमजान की इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई।