धर्मनगरी बेरी मे दुर्गाअष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मां के भक्तो ने शान्ति सदभावना और शक्ति की के लिए अराधना कर चैत्र नवरात्र को पूर्र्र्र्र्णहूति दी । वीरवार को नवरात्रो करने वाले ने कंजको का पूजन कर अपने व्रत खोले । मंा के भक्तो ने कंजको के पैर धोए व पूजन किया वह भोजन करवाकर उपहार भी भेंट किए । धर्मनगरी बेरी मे कन्याओ की कमी दिखी लोग कंजको के लिए इधर उधर घूमते रहे । वही माता भीमेश्वरी देवी के दर्शन कर भी लोग ने व्रत खोले और मंा को याद कर बार बार आने की अराधना कर नवरात्र की पूर्र्र्र्णहुति डाली ।