धान सभा में 1 3 PEON लगाये जाने के मामले में विधान सभा सपीकर कुलदीप शर्मा अपने पद का दुरुपयोग कर अपने चहेतों को नोकरी देने कर का काम किया है । और ये वही लिस्ट है जो इनेलो ने कुछ दिन पहले ही जारी कर दी थी । इनेलो इन नियुक्तियों को लेकर कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करेगी । ये बात इनेलो नेता अभय चौटाला ने सिरसा में कही वे यहाँ इनेलो के चिकित्सा प्रकोष्ट के राज्य सतरीय सम्मलेन में बतोर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से कर रहे थे । अभय ने स्पीकर कुलदीप शर्मा पर छः हजार बेरोजगार युवको को नोकरी देने के नाम पर परेशान करने का आरोप भी लगाया ।
अभय चौटाला ने कहा कि उन्होंने चंडीगढ़ में पहले ही इन नियुक्तियो की लिस्ट प्रेस के सामने जारी कर दी थी और आज वही लिस्ट विधान सभा में नियुक्त हुए 1 3 PEON की लिस्ट जारी हुई है । खास बात ये है कि इस लिस्ट में वही नाम है जो इनेलो पहले ही प्रेस को लिस्ट जारी कर बता चुकी थी । अभय ने कहा कि इस में से एक आदमी की नियुक्ति नहीं हो पाई क्युकी उसके रिकॉर्ड में कुछ खामिया रही होगी जो पूरी नहीं हो सकी लेकिन उसके लिए भी नियुक्ति करने वाले अधिकारी पर दबाव बनाया गया जिससे उस अधिकारी को हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा । अभय ने स्पीकर पर पद का दुरुपयोग कर नियुक्तिया करने का आरोप लगाते हुए इन नियुक्तियो को लेकर कोर्ट में जाने की बात कही । अभय ने कहा कि सरकार अपने चहेतों को नोकरी देने में लगी हुई है चाहे वो उस नोकरी के लिए सक्षम ही न हो, ।