उकलाना के गांव अकबरपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाया मामले में एक ओर सदस्य की मौत हो  गई। एस सी आयोग की टीम ने भी भेरी अकबरपुर गांव का दौरा किया। टीम की ओर से कहा गया है कि परिवार साथ वाकई नाइंसाफी हुई है। आपको बतादें कि परिवार के मुखिया ने पुलिस पर बेवजह परेशान करने  के आरोप लगाए थे।  परिवार के पांचो सदस्यों ने एक साथ खाने में जहर मिलाकर खा लिया था।  अब तक चार सदस्यों की  मौत हो चुकी है, एक सदस्य का रोहतक पीजीआई में  इलाज चल रहा  है। 

By admin