कलायत में अचानक दो मकान गिर गए। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। दरअसल  वार्ड नंबर 10 में अचानक दो मकान मलबे में तब्‍दील हो गए। मकान गिरने की आवाज सुनकर आपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे लोगों को निकाला। गनीमत रही कि जिस वक्त मकान गिरा,,उस समय लोग आंगन में थे और सीढि़यों के नीचे छिप गए। कालोनी के लोगों का कहना है कि पानी के रिसाव के कारण ये मकान गिरे हैं।

By admin