वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर बीएसएनएल में अनुबंध के आधार पर काम करने वाले कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अपने महकमे के आला अधिकारियों तन्खवाह में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। कर्मचारियों न कहा कि ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ही उनका शोषण किया जा रहा है। कर्मचारियों के मुताबिक उन्हें टेंडर में तय वेतन से भी कम वेतन दिया जा रहा है। टेंडर में पांच हजार आठ सौ उन्यासी रुपए महीने तन्खवाह देने का प्रावधान है जबकि उन्हें दिए सिर्फ साढ़े तीन हजार रुपए जा रहे है । कर्मचारियों ने वेतन विसंगती दूर ना होने की सूरत में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात भी कही है।