पुराने शहर पानीपत के बीच में किले पर सबसे उंचाई पर रहने वाले बाशिंदों को अब डर सताने लगा है। उन्हें डर है आशियाने उजड़ने का है। नगर निगम प्रशासन ने सात दिन में यहां बसने वाले दो सौ परिवारों को घर खाली करने का नोटिस दिया है। दरअसल, प्रशासन को पांच से छह दशक बाद याद आया है कि ये परिवार यहां अवैध तौर पर रह रहे हैं।