इनेलो नेता और कलायत से विधायक रामपाल माजरा ने प्रदेश की हुड्डा सरकार पर निशाना साधा है।….माजरा ने प्रेस कॉफ्रेंस में आरोप लगाया कि राज्य सरकार नगर योजनाकार विभाग के नाम पर हरियाणा में अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए अनेक शहरों के मास्टर प्लान बदल रही है। माजरा ने कहा कि नगर योजनाकार विभाग ने पहले बड़े शहरों में कलोनाइजर को फायदा पहुंचाया है और अब कस्बों में कालोनी के लाइसैंस देने की नीति बनाई है। माजरा ने साथ ही वैल्थ टैक्स लगाने की योजना का भी कड़ा विरोध किया।