नारनौल-महेन्द्रगढ़ रोड पर नांगल सिरोही गांव के पास एक मार्शल गाड़ी और ट्राले की टक्कर हो गई। हादसे में क़रीब पच्चीस लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत नाज़ुक बताई जा रही है… जिन्हें रोहतक पीजीआई रेफ़र किया गया है। सिविल अस्पताल में एक साथ इतने सारे मरीज़ आने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मरीज़ों को काफ़ी देर तक इंतज़ार भी करना पड़ा। लेकिन इस हादसे ने ये बात साबित कर दी है… कि नारनौल में ओवरलोडिड वाहन सड़कों पर बेरोकटोक दौड़ रहे हैं।