रेवाड़ी से बाइस अप्रैल से लापता नाबालिग छात्रा को पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से ढूंढ लिया है। मेडिकल जांच में छात्रा के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है। पुलिस ने छात्रा के बयान पर बलात्कार का मामला दर्ज कर, आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया… जहां से उसे चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छात्रा को अगवा करने वाला शख़्स उनका पड़ोसी बताया जा रहा है।