नई दवा नीति के विरोध में केमिस्टों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर सफीदों में भी दिखाई दिया। दवा विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद रखीं। सफीदों मे 50 के करीब दवाई की दुकाने हैं। इनमें से आज एक भी दुकान नही खुली। यहां कैमिस्ट शॉप के मालिकों ने अपनी मांगों को लेकर पूरे शहर में प्रदर्शन करने के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कैमिस्टों की इस हड़ताल के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कैमिस्टों का कहना है कि अगर उनकी मागों को नहीं माना गया तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल भी करेंगे।