रतिया में एक मजदूर ने आर्थिक तंगी की वजह से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। अलावलवास गांव के एक ज़मींदार के यहां मज़दूरी करने वाले केसर सिंह का शव खेतों में बने एक कमरे में लटका मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि केसर सिंह की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी और वो मंदबुद्धि भी था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।