यमुनानगर में एक ठग अढाई लाख का सोना लेकर फरार हो गया है… मामला यमुनानगर की न्यू मार्किट में बी आर ज्वैलर्स की दुकान का है। दरअसल शुक्रवार शाम बी आर ज्वैलर्स की दुकान में एक शख्स आया और उसने सोना दिखाने की मांग की। लेकिन इतने में उसने दुकान में रखे अढाई लाख के सोने पर हाथ साफ दिया। हैरान करने वाली बात ये है कि जिस तिजौरी से सोना गायब हुआ है उसका ताला भी नहीं तोड़ा गया है… और ना ही दुकान मालिक के साथ किसी प्रकार की जबरदस्ती की गई है… हालांकि ठगी करने वाले शख्स का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया है।  और पुलिस ने दुकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

By admin