बेरी के अनाजमंडी में सरकार को चूना लगाने का काम हुआ। किसानों से खरीदी गई गेहूं की सैकड़ों बोरियों पर टैंकर के जरिए पानी डाला गया। भीगे हुए गेहूं की बोरियों को एफसीआई के गोदाम रवाना की ओर कर दिया गया। पानी किसने और किस वजह से डाला है। इस बात का पता नहीं चल पाया। वहीं खाद्य और आपूर्ति विभाग इस मामले की जांच की बजाए टालमटोल की कोशिश कर रहा है।