आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टर मंदीप सिंह बसु ने दावा किया है कि उनकी फार्मा की ओर से विकसित की गई दवाई आंखों की ज्यादातर बीमारी का इलाज करने में कारगर है। उनके मुताबिक ये दवाई बिना सर्जरी के ही इलाज करती है। बसु ने बताया कि दवाई को भारत सरकार के साथ साथ डब्ल्यू टी ओ ने भी पंजीकृत किया है।