ट्राइसिटी चंडीगढ़ के एक ज्वैलरी शोरुम से चोरों ने लाखों की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी चंडीगढ़ के सेक्टर सात में मौजूद माया ज्वैलरी शोरुम में हुई. शोरुम की छत में सेंध लगा चोर दाखिल हुए और करीब तीस लाख के गहनों को ले उठे। हैरत की बात ये हैं कि शोरुम के ठीक सामने ही पुलिस की पीसीआर वैन खड़ी रहती है, इतना ही नहीं पुलिस स्टेशन भी यहां से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर ही है, बावजूद उसके चोर इतनी बड़ी चोरी को अंजाम देने में कामयाब रहे। हांलाकि अब पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।

By admin