खेडना-पुन्हाना गांव के शेर मोहम्मद की हत्या के मामले ने तूल पकड़ ली है। दस दिन बाद भी शेरसिंह को गोली मारने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी ना होने से परिजन गुस्सा है। इसी को लेकर शेर मोहम्मद के परिजनों ने बुधवार को पुन्हाना अनाज मंडी में शव रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन में पुन्हाना से इनेलो विधायक मोहम्मद इलयास भी मौजूद रहे। और प्रदर्शन कर रहे लोगों को सहयोग का आश्वासन दिया। उधर मामला बढ़ता देख एसी अनिल धवन मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। अनिल धवन ने शेर मोहम्मद के परिजनों की मांग पर चार पुलिस अधिकारियों को भी सस्पेंड करने की बात कही है। मामला 4 अक्टूबर का है। जब गांव के ही कुछ लोगों ने शेर मोहम्मद को गोली मार दी थी। जिसके बाद से ही शेर सिंह दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच झूझ रहा था और मंगलवार रात शेर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक और जहां परिजन पुलिस पर कार्रवाई ना करने के आरोप लगा रहे हैं वहीं दूसरी और पुलिस दो आरोपियों की गिरफ्तारी होने का दावा कर रही है।

By admin