समाजवादी पार्टी से बदांयू के सांसद धर्मेन्द्र यादव का कहना है कि सीबीआई, केन्द्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। धर्मेन्द्र यादव बल्लभगढ़ के सेक्टर तीन में होली मिलन समारोह में हिस्सा लेने आए थे। पत्रकारों से बातचीत में यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता देश के सभी मुद्दों पर संसद के अंदर और बाहर संघर्ष कर रहे हैं। होली मिलन समारोह में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में इलाक़े के सैंकड़ों लोगों ने भी हिस्सा लिया।