गोहाना में रेलवे रोड स्थित हाली पार्क में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। युवा क्लब की ओर से करवाए इस कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि ये त्योहार पिछले शिकवे भुलाकर नई पहल करने का है। उन्होंने कहा कि इस दिन पानी की जगह तिलक लगाकर होली खेलनी चाहिए।