तोशाम पहुंची जनस्वास्थ्य एवं कराधान मंत्री किरण चौधरी ने कहा है कि शिक्षा जीवन की बुनियाद है, शिक्षा के बिना जीवन में आगे बढऩे की कल्पना नहीं की जा सकती। किरन चौधरी तोशाम के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकंडरी स्कूल में प्रवेश उत्सव में बतौर मुख्यातिथि पहुंची थी । उत्सव में जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि प्रदेश के हर बच्चे को शिक्षा दिलाने के लिए सरकार पुरोजर कोशिश कर रही है। किरन चौधरी ने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए कई उदाहरण दिये।