गुहला चीका में मंच कांग्रेस का सजा था और मंच पर कांग्रेस महासचिव बीरेंद्र सिंह और केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा जैसे दिग्गज जुटे थे । इस जागरूकता रैली का आयोजन राज्यसभा सदस्य ईश्वर सिंह ने किया था । ईश्वर सिंह काफी दिनों से प्रदेश सरकार  पर क्षेत्रवाद का आरोप लगा रहे थे । अब उंहोने गुहला चीका में ये विकास रैली की है ।  केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने  रैली मे केंद्र सरकार की विकासकारी परियोजनाओं की तारीफ की । उनके निशाने पर विपक्ष तो रहा ही साथ फुड सिक्योरिटी बिल जैसी केंद्र की महत्वाकांक्षी.योजना का प्रचार भी किया । ये मंच उनके सर्मथक माने जाने वाले ईश्वर सिंह ने सजाया था तो कुमारी सैलजा ने भी क्षेत्रवाद पर प्रदेश सरकार को घेरा। कांग्रेस महासचिव बीरेंद्र सिंह रैली में पार्टी संगठन पर जोर देते रहे । काफी नपे तुले शब्दों में बोलते हुए बीरेंद्र सिंह कहा कि वे सच्चे कांग्रसी है । बीरेंद्र सिंह  पार्टी संगठन पर निशाना साधते नजर आए । इस रैली के जरिये कांग्रेस के इन दो दिग्गजों ने गुहला चीका के लिए भले ही कई विकासकारी परियोजनाओं का उद्घाटन किया हो लेकिन इस रैली से कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी एक बार फिर सामने आ गई ।  रैली में भले ही सीएम का ना बुलाया गया हो लेकिन सैलजा और बीरेंद्र सर्मथक विधायक नरेश सेलवाल, विधायक राजपाल भूखड़ी, पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा समेत कई बडे कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। लेकिन ये रैली अपने पीछे कई सवाल छोड गई ।

1 …ईश्वर सिंह राज्यसभा सदस्य है फिर शकित प्रर्दशन कर क्या ये दबाव बनाने की राजनीति तो नहीं ।

2.. इलाके की अनदेखी का आरोप लगाया गया तो क्या उंहोने इस बारे में कांग्रेस आलाकमान को शिकायत की ।

3…क्या इंहोने  प्रदेश सरकार के सामने इलाके के विकास के लिए कोई डिमांड रखी …….अगर कोई मांग रखी गई तो क्या उस योजना का कोई कागजी प्रारूप है या नहीं…………….

 

 

 

By admin