मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने हिसार के गुरू जंभेश्वर विश्वविद्वालय में बने चैधरी रणवीर सिंह हुडडा सभागार का उद्घाटन किया। 32 करोड़ रुपये की लागत से बना ये ऑडीटोरियम पांच साल में बनकर तैयार हुआ है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रदेश में समान रूप से विकास करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भले ही देवीलाल उनके राजनीतिक विरोधी रहे हों, लेकिन सिरसा में उनके नाम पर बने देवीलाल विश्वविद्वालय को भी उन्होंने उतना ही महत्वपूर्ण माना है जितना किसी और विश्वविद्वालय को।