टोहाना में हुई कांग्रेस की विकास रैली में मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पॉलीटेक्निक की पुरानी मांग पूरा करने की घोषणा की। साथ ही ग्रामीण इलाके के विकास के लिए दस करोड़ रूपये देने का एलान किया। कांग्रेस की विकास रैली में टोहाना को कई सौगात मिली। मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जहां इलाके की पुरानी मांग को पूरा करते हुए पॉलीटेक्‍निक बनवाने की घोषणा की। वहीं ग्रामीण इलाके के विकास के लिए दस करोड़ रूपये देने का एलान किया। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री ने जाखल में रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्‍यास भी किया। टोहाना पहुंचे मुख्‍यमंत्री के निशाने पर रहे पूर्व मुख्‍यमंत्री और इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला। उन्‍होनें कहा कि इनेलो और बीजेपी ने एक भी फैसला किसानों के हित में नहीं लिया। विकास रैली के मंच से मुख्‍यमंत्री ने इनेलो नेता अभय चौटाला के उस बयान पर कुछ इस तरह चुटकी ली,, जिसमें अभय चौटाला ने सीएम को बहस करने की चुनौती दी थी। कांग्रेस की विकास रैली में हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्‍यक्ष फूलचंद मुलाना,, सिरसा से सांसद अशोक तंवर,,और फतेहाबाद से विधायक प्रहलाद सिंह गिल्‍लाखेड़ा भी मौजदू थे। भारत की सरजमी पर इंग्‍लैंड से मिली हार के बाद देश की मीडिया कप्‍तान धोनी के पीछे पड़ गई,, कई पूर्व क्रिकेटर भी धोनी को कप्‍तानी से हटाने की वकालत करने लगे,,10 से 20 मैचों का अनुभव रखने वाले कुछ क्रिकेटर्स भी करिश्‍माई कप्‍तान की कप्‍तानी पर सवाल उठाने लगे,, मुसीबत के उस दौर में माही को हर तरफ से नसीहतें ही मिल रही थीं,, सब यही मान रहे थे कि अब भारतीय टीम के सबसे बड़े जादूगर का वक्‍त खत्‍म हो गया है। लेकिन आज कंगारूओं को सबसे बड़ी शिकस्‍त देने के बाद मीडिया धोनी को न सिर्फ सबसे बड़ा कप्‍तान बताने में जुट गई है बल्कि माही का गुणगान भी शुरू हो गया है। मेरा सीधा सा सवाल है,, लोग चंद नाकामी के पीछे बड़ी कामयाबी क्‍यों भूल जाते हैं। 

 

 

By admin