बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर में तीन हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। गली नंबर दो में रहने वाली रेणू के घर में बदमाश घूस आए और घरवालों पर चाकू से हमला कर दिया…जब घर वालों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गोलियां भी चलाई। हाथापाई में बदमाश महिला के गले से चेन और कान की बालियां तोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घर वालों को, लूट की इस घटना में किसी परिचित के शामिल होने का शक है…फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।