यमुनानगर के केत गांव के एक बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गांव केत निवासी रणजीत सिंह बिजली लाइन के पास काम कर रहा था और अचानक बिजली की तारों में करंट आ गया और कर्मचारी बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। मौके पर कर्मचारी को शहर के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच शुरु की जा रही है।