जगाधरी की एक अदालत ने एक डिक्रीहोल्डर की राशि अदा करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग की गाड़ी कुर्क करने के आदेश दिए। डिक्री होल्डर लक्ष्मी प्रकाश गोयल यमुनानगर के एक्सईएन पब्लिक हैल्थ दफ्तर में बतौर हैड ड्रा टसमैन काम करते थे। लक्ष्मी प्रकाश गोयल के एक मार्च 1997 को सर्विस के बीस साल पूरे हो चुके थे। लक्ष्मी प्रकाश गोयल ने विभाग के आला अधिकारियों को लिखकर मांग की कि उन्हें दो हायर स्केल दिए जाएं। लेकिन विभाग के अधिकारियों ने दूसरे अधिकारियों व कर्मचारियों को हायर स्केल दे दिए और लक्ष्मी प्रकाश गोयल की अनदेखी करते हुए एक भी हायर स्केल नहीं दिया। ये प्रदेश सरकार के साल 1996 के सर्विस रूल का उल्लंघन था। इसके बाद गोयल ने साल 2001 में सिविल अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने गाड़ी कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए।