रेवाड़ी के ओढी गांव में बने शिवा पेट्रोमेक्स पेट्रोल पम्प पर मंगलवार को सुबह लूट के इरादे से आए चार बदमाशों ने पेट्रोलपम्प कर्मियों पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने उस समय फायरिंग की जब पेट्रोलपम्प कर्मी बदमाशों का विरोध कर रहे थे। विरोध करने के कारण बदमाश लूट नहीं कर पाए, लेकिन फायरिंग में एक पेट्रोलपम्प कर्मचारी घायल हो गया।इसकी हालत नाजुक बनी हुई है। एच-वे अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।