एमएमएस कांड में हरियाणा कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए इनेलो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। इन कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंककर नाराजगी जताई। इनकी मांग है कि कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। इनेलो कार्यकर्ताओं का ये गुस्सा उस कांग्रेसी नेता के खिलाफ हैं,, जिस पर शर्मसार कर देने वाले आरोप लगे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर लड़की से दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए इनेलो कार्यकर्ता प्रदेशभर में सड़कों पर उतरे। इनेलो कार्यकर्ताओं ने कहीं पुतला फूंककर तो कहीं नारेबाजी कर अपना गुस्से का इजहार किया। कार्यकर्ताओं जगह- जगह ने कांग्रेस सरकार और कांग्रेस नेता के खिलाफ प्रदर्शन कर डीसी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की। इनेलो की महिला इकाई ने जगह-जगह प्रदर्शन कर मामले को शर्मनाक बताते हुए केस दर्ज करने की मांग की। इन लोगों का कहना है कि एमएमएस की सीडी की फोरेंसिक लैब में जांच कराई जाए जिससे असलियत सामने आ जाएगी। काबिलेगौर है कि इनेलो नेता अभय चौटाला ने हाल ही में आरोप लगाया था कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नौकरी देने के नाम पर एक लड़की से दुष्कर्म किया,, जिसका एमएमएस भी सामने आ चुका है। फिलहाल कांग्रेसी नेता के एमएमएस का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और इस पर सियासत भी तेज हो गई है।