गुहला-चीका में एक सप्ताह के अंदर, दूसरी बार कूड़ेदान से भ्रूण मिलने का मामला सामने आया है। भ्रूण मिलने से स्वास्थ्य विभाग सकते में है…क्योंकि एक ही जगह पर रखे कूड़ेदान से दूसरी बार भ्रूण मिला है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी नर्सिंग होमों पर छापेमारी की। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने कोख के कातिलों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएमओ नीलम कक्कड़ ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर, मंगलवार को गुहला चीका के प्राइवेट नर्सिंग होम्स पर छापेमारी की… इस दौरान कई अस्पतालों में अनियमितताएं पाई गईं। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि चीका में एक ही जगह पर रखे कूड़ेदान से दूसरी बार भ्रूण मिला है… इसके बाद विभाग की टीम ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए प्राइवेट नर्सिंग होम्स पर छापेमारी की। डिप्टी सीएमओ ने कहा कि विभाग भ्रूण मिलने के बाद गंभीर है और इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी इस तरह का गैरकानूनी काम नहीं करने दिए जाएगा। सरकार चाहे भ्रूण हत्या को रोकने के लिए, करोड़ों रुपए अपने अभियानों पर खर्च कर इस पर काबू पाने के दावे कर रही हो… लेकिन आज भी लड़के की चाहत में कई लोग… डॉक्टर्स की मदद से इस घिनौने काम को अंजाम देने में लगे हुए हैं।

 

 

 

By admin