करनाल के काछवा रोड पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार पेड़ से टकरा गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पांच लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर करनाल से काछवा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में नील गाय आ गई। गाय को बचाने की कोशिश में गाड़ी बेक़ाबू हो गई और पेड़ से टकरा गई। घायलों को करनाल के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।