मेवात के शिकरावा गांव में बिजली का टावर गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई और दर्जनभर घायल हो गये। मरने वाले सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के बताये जा रहे हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर टावर पर तार खींचने का काम कर रहे थे। तभी अचानक टावर गिर गया। तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने बाद में दम तोड़ दिया। घायलों को मांडीखेडा के अल आफिया हस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मजदूरों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है।