पिछले विधानसभा चुनावों में हरियाणा में अपना खाता ना खोल सकने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने साढे तीन साल की चुप्पी तोड़ते हुए हरियाणा में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है इस कड़ी में शरद पवार की एन.सी.पी ने युवाओं पर ध्यान केन्द्रित करते हुए पार्टी की हरियाणा युवा अध्यक्ष की कमान राजेश शर्मा को सोपी है । एक पत्रकार वार्ता में एन.सी.पी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की हमारी पार्टी ने हरियाणा के पिछले विधानसभा चुनावों में 45 जगहों से अपने उमीदवार उतारे थे लेकिन हमे कायाबी नही मिली पर एस बार हम कड़ी चुनोती पेस करेंगे।