सोहना के दमदमा इलाके में चल रहे अवैध फार्म हाउसों को ज़िला प्रशासन ने सील कर दिया। सील किए गए छह फार्म हाउसों में से एक फार्म हाउस सिंगर मीका का भी है। प्रशासन ने पानी के कनेक्शन और बिजली कनेक्शन भी काट दिए हैं। बताया जा रहा है कि कमर्शियल इस्तेमाल की वजह से इन फार्म हाउसों को सील किया गया है।