मेवात के शेखपुर गांव के खेतों से 11 साल के बच्चे का शव बरामद हुआ है। पांचवी कक्षा का छात्र नौशाद मंगलवार शाम से घर से लापता था। मृतक बच्चे के शव पर चोट के निशान है जिससे पुलिस हत्या का मामला मान कर चल रही है…। मृतक नौशाद के परिजनों के मुताबिक घर में 25 बच्चे हैं जिसके वजह से नौशाद के लापता होने का पता बुधवार सुबह चला। जब उसे तलाश किया गया तो गांव के खेतों में उसका शव पड़ा मिला। उधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।