हथीन के बहीन गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के निर्माणाधीन कमरों में घटिया सामान का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये आरोप गांव के ही लोगों ने लगाया है। जिससे गांववालों में स्कूल प्रशासन को लेकर रोष बना हुआ है। गांववालों ने स्कूल में बन रहे लाइब्रेरी और एक्वीटी रूम में कच्ची ईंटों और क्रेशर की जगह मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। और निर्माण में कॉलमो की जगह जहां होनी चाहिए थी वहां नहीं थी। इस बावत स्कूल के प्रिसिंपल ने कच्ची ईंटों के इस्तेमाल की बात कबूली है। लेकिन दूसरे मामलों में उन्होंने कहा कि जेई को शिकायत भेज दी गई है। जिसे वो आकर सामानों की जांच करेंगे। वहीं मामले निर्माणकार्यों का काम देख रहे अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच सैंपलों को लेकर करवाई जाएगी और मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

By admin