चरखी दादरी में अखिल भारतीय किसान महासभा ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम दफ़्तर पर धरना दिया। धरने पर बैठे महासभा के जिलाध्यक्ष शेर सिंह ने कहा कि सरकार को किसानों की कोई फ़िक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से इलाक़े के किसानों को भारी नुक़सान हुआ था। रबी की फ़सल को हुए नुक़सान के बाद सरकार ने फ़सल की गिरदावरी के आदेश दिए थे, लेकिन सरकार ने अब तक किसानों को मुआवज़ा नहीं दिया। मुआवज़ा नहीं मिलने से किसान आगे की फ़सल के लिए बिजाई भी नहीं कर पाए। शेर सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि 8 अप्रैल तक किसानों की मांगे पूरी कर दी जाएं, नहीं तो विरोध प्रदर्शन और तेज़ होगा।