निगम और बोर्ड के चेयरमैन बनाने से प्रदेश का पिछड़ापन दूर नहीं होगा, बल्कि प्रदेश में समान विकास करवाना होगा, ये कहना है राज्यसभा सांसद ईश्वर सिंह का। गुहला में पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि जागरुकता रैली का मकसद विकास के मामले में पिछड़े हलका गुहला जैसे कई क्षेत्रों में सरकार की ओर से मूलभूत सुविधाएं देने का था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने शुरुआत से ही गरीब, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों उत्थान के लिए प्रयास किए है। साथ ही उन्होंने सरकार से हलका गुहला में चिकित्सा सुविधाएं बेहतर किए जाने की अपील की।

By admin