गोहाना में कर्ज़ से परेशान एक युवक ने ज़हर खाकर ख़ुदकुशी कर ली। वॉर्ड नंबर तेरह की खटीक बस्ती में रहने वाले गौरव की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में गौरव ने चार फ़ाइनेंसर्स पर उसे तंग करने का आरोप लगाया है। गौरव के परिवार के मुताबिक़ उसने चार लोगों से पन्द्रह हज़ार रुपये का कर्ज़ लिया था। इसके बदले में गौरव पच्चीस हज़ार रुपये फ़ाइनेंसर्स को दे भी चुका था। बावजूद इसके उसे लगातार तंग किया जा रहा था। घरवालों ने बताया कि कुछ दिन पहले फ़ाइनेंसर्स ने घर में घुसकर गौरव की बेरहमी से पिटाई की थी। इसके बाद उसने ज़हर खा लिया। नाज़ुक हालत में गौरव को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर चार लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उधर… पीड़ित परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द आरोपियों को गिरफ़्तार नहीं किया गया तो वे रोड जाम करेंगे।