सोनीपत के मुरथल रोड एक आदमी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी है। युवक के शव पर गोलियों के निशान पाये गये हैं। इससे लगता है कि उसकी हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। लोगों ने जब शव को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मरने वाले युवक की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है।